अडानी पर राहुल गांधी ने ज़बर्दस्त हमला बोला । गिरफ़्तारी की माँग की । कांग्रेस के स्टैंड पर आशुतोष ने पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से बात । उनसे पूछा कि कांग्रेस की सरकारें भी तो अडानी से डील कर रही है ! क्यों नहीं वो अड़ानी से संबंध तोड़ती । और क्या राहुल इस मामले की जाँच कराने में कामयाब होंगे ?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।