भारतीय वायुसेना के चॉपर हादसे में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत मामले की जांच रिपोर्ट आज रक्षा मंत्री को सौंप दी गई। समझा जाता है कि खराब मौसम और पायलट की चूक से यह हादसा हुआ।


रक्षा सूत्रों ने बुधवार को कहा कि पायलट की गलती हेलिकॉप्टर दुर्घटना का संभावित कारण थी, जिसके कारण पिछले महीने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की मौत हुई थी। सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य सशस्त्र बलों के कर्मियों को ले जा रहा था - तमिलनाडु के कोयंबटूर में सुलूर वायु सेना बेस से वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ सर्विसेज कॉलेज तक - एक सीएफआईटी, या नियंत्रित उड़ान के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।