उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले नोएडा में पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित ज़िलाधिकारी को भरी बैठक में फटकार लगाई।
ख़बर के मुताबिक़, मुख्यमंत्री ने कहा, 'इन बेकार की बातों की वजह से ही यह हालत है। आप अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के बजाय दूसरों पर बात डाल रहे हैं।'
मुख्यमंत्री की फटकार
समझा जाता है कि मुख्यमंत्री इस बात से नाराज़ थे कि गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के ख़तरे से मजबूती से नहीं निपटा जा रहा है। उन्होंने दो हफ़्ते पहले ही सोशल डिस्टैंसिंग और क्वरेन्टाइन के बारे में आदेश दे दिया था। जिस पर उनके मुताबिक़ ठीक से अमल नहीं हुआ। और प्रदेश में सबसे ज़्यादा कोरोना के मामले यहाँ पाये गये ।
मुख्य मंत्री से बुरी तरह झाड़ खाने के बाद ज़िलाधिकारी ने चिट्ठी लिख कर तीन महीने की छुट्टी माँगी, पर उन्हें पद से हटा दिया गया।
पुलिस की चेतावनी
उधर सोमवार को अर्द्धसामरिक बलों और पुलिस के लोगों ने नोएडा की सड़कों पर निकल कर माइक से लोगों को चेतावनी दी। उन्हें आगाह किया गया कि कोई भी आदमी सड़क पर न दिखे। यदि किसी को बग़ैर किसी कारण सड़क पर पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। गौतम बुद्ध नगर के प्रशासन ने एक खेल परिसर में सभी कोरोना संदिग्धों को क्वरेन्टाइन करने की व्यवस्था की है।
अपनी राय बतायें