उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि अब बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह वैसा ही है जैसा मुगल शासक बाबर की सेना ने अयोध्या और संभल में किया था। योगी का यह बयान नहीं है। योगी विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में यूपी उपचुनाव के दौरान उन्होंने बंटोगे तो कटोगे नारा दिया था, जिसकी काफी निन्दा हुई थी। भाजपा ने इस नारे से दूरी बना ली थी।