मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सहित कई बीजेपी नेताओं को 'दंगाई' बताने वाले होर्डिंग लगाने पर कांग्रेस नेताओं को यूपी पुलिस ने रविवार तड़के गिरफ़्तार कर लिया। बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया। हवालात में कांग्रेस नेताओं को पीटने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस के युवा नेता सुधांशु बाजपेयी, अश्विनी यादव की इस गिरफ़्तारी के विरोध में राज्य की राजधानी लखनऊ में ज़बरदस्त विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर भी योगी सरकार की कार्रवाई का लोग विरोध कर रहे हैं।
योगी, केशव मौर्य को 'दंगाई' बताकर होर्डिंग लगाने वाले कांग्रेस नेताओं को जेल, प्रदर्शन
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 15 Mar, 2020

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सहित कई बीजेपी नेताओं को दंगाई बताने वाले होर्डिंग लगाने पर कांग्रेस नेताओं को यूपी पुलिस ने रविवार तड़के गिरफ़्तार कर लिया। बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया।
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में प्रदर्शन करने वालों की तसवीरों वाले होर्डिंग लगाने के जवाब में कांग्रेस के इन नेताओं ने भी बीजेपी नेताओं के होर्डिंग लगाए थे। नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में हुई हिंसा को लेकर यूपी सरकार ने आरोपियों के पोस्टर शहर भर में लगवाए हैं। इस पर विवाद हो गया है और मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुँचा है। हिंसा में हुए नुक़सान की वसूली को लेकर लगवाए गए इन होर्डिंग को लेकर लखनऊ में बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आमने-सामने आ गए हैं।