यूपी में पीसीएस और आरओ व एआरओ की परीक्षा को शिफ़्ट में कराने का छात्रों के विरोध पर योगी सरकार को अपना फ़ैसला वापस लेना पड़ा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी ने गुरुवार को प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि वह एक ही दिन में प्रांतीय सिविल सेवा यानी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा। ऐसा करने के लिए पिछले कुछ दिनों से छात्रों का भारी दबाव था। वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और योगी सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
प्रयागराज में छात्र प्रदर्शन के बाद पीछे हटी सरकार, लेकिन तकरार बरकरार
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 14 Nov, 2024
प्रांतीय सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी पदों की परीक्षा को शिफ्ट में कराने का छात्र विरोध कर रहे हैं। जानिए, अब योगी सरकार ने क्या फ़ैसला लिया।

सरकार ने भले ही पीसीएस पर अपना फ़ैसला वापस ले लिया है, लेकिन आरओ और एआरओ की परीक्षा को शिफ़्ट में कराने पर अभी भी अपना फ़ैसला नहीं बदला है और इस वजह से छात्रों ने अपना प्रदर्शन वापस लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पीसीएस और आरओ व एआरओ की परीक्षाएँ एक ही दिन व एक ही शिफ्ट में ली जाएँ। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मौखिक आश्वासन से वे प्रदर्शन ख़त्म नहीं करेंगे, बल्कि इसके लिए सरकार को आधिकारिक आदेश निकालना होगा।