यूपी में पीसीएस और आरओ व एआरओ की परीक्षा को शिफ़्ट में कराने का छात्रों के विरोध पर योगी सरकार को अपना फ़ैसला वापस लेना पड़ा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी ने गुरुवार को प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि वह एक ही दिन में प्रांतीय सिविल सेवा यानी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा। ऐसा करने के लिए पिछले कुछ दिनों से छात्रों का भारी दबाव था। वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और योगी सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।