कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बदतर हालात की बात मानने में भी आनाकानी करने वाली योगी सरकार ने अब 80 नये कोरोना पॉजिटिव केस आने के बीच पूरे राज्य को कोरोना प्रभावित घोषित कर दिया है। क्या इस फ़ैसले का चुनाव से कुछ लेनादेना है?
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को कोरोना प्रभावित क्यों घोषित किया?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 29 Dec, 2021
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया है तो क्या इसके पीछे कुछ और कारण है? क्या यूपी चुनाव पर इसका असर होगा?

यह सवाल इसलिए कि जब से इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि ओमिक्रॉन के ख़तरे को देखते हुए आगामी यूपी विधानसभा के चुनाव टाल दिए जाएँ तब से इसके कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं यूपी में चुनाव को टाल न दिया जाए? कुछ रिपोर्टों में तो यह भी कयास लगाया गया है कि चुनाव को टालकर राष्ट्रपति शासन न लगा दिया जाए और फिर बाद में चुनाव तब कराए जाएँ जब स्थितियाँ अनुकूल हों!