यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार अब तमाम शहरों में मुस्लिम मोहल्लों के नाम भी बदलने जा रही है। इसकी शुरुआत यूपी सरकार ने गोरखपुर से की है। संयोग से गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का अपना इलाका है। अभी तक यूपी में मुस्लिम नाम वाले शहरों के ही नाम बदल रहे थे लेकिन अब इस काम को माइक्रो लेवल पर किया जा रहा है। गोरखपुर में अली नगर अब आर्य नगर, हुमायूंपुर को हनुमंत नगर, मियां बाजार को माया बाजार नाम से जाना जाएगा। गोरखपुर में नगर निगम की सीमा में जिन मोहल्लों के नाम बदलने का प्रस्ताव किया गया है, उनके बारे में राज्य के स्थानीय निकाय विभाग में आपत्तियां मांगी हैं। यह महज खानापूरी है। शीघ्र नए नामों की अधिसूचना नगर निगम गोरखपुर जारी कर देगा।