उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार कर दिया गया। इसमें 23 मंत्रियों ने शपथ ली। इसमें 18 नए चेहरों को शामिल किया गया है। शपथ लेने वालों में 6 मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले ही बड़े पैमाने पर इस्तीफ़ों का दौर चला था। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मंगलवार को सरकार, संगठन के बड़े नेता और आरएसएस की समन्वय बैठक हुई थी। माना जाता है कि इसमें मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की गई थी।