उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार कर दिया गया। इसमें 23 मंत्रियों ने शपथ ली। इसमें 18 नए चेहरों को शामिल किया गया है। शपथ लेने वालों में 6 मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले ही बड़े पैमाने पर इस्तीफ़ों का दौर चला था। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मंगलवार को सरकार, संगठन के बड़े नेता और आरएसएस की समन्वय बैठक हुई थी। माना जाता है कि इसमें मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की गई थी।
जिन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है उनमें श्रीराम चौहान, नीलिमा कटियार, अशोक कटारिया, चौधरी उदयभान, अनिल शर्मा, आनंद स्वरूप शुक्ला, सतीश चंद्र द्विवेदी, चंद्रिका उपाध्याय, जीएस धर्मेश, महेश चंद्र गुप्ता, विजय कश्यप, विनय शाक्य, रामनरेश अग्निहोत्री और कमला रानी वरुण शामिल हैं। सभी 23 नए मंत्रियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई।
23 MLAs take oath as ministers in Uttar Pradesh Government, 6 of them as Cabinet Ministers, in the first Cabinet reshuffle of the present Government pic.twitter.com/IaUqWyt7oc
— ANI UP (@ANINewsUP) August 21, 2019
सुरेश राणा बने कैबिनेट मंत्री
जिन 23 लोगों को बुधवार को शपथ दिलाई गई है उनमें डॉ. महेंद्र सिंह को ग्राम्य विकास मंत्री, चौधरी भूपेंद्र सिंह को पंचायती राज मंत्री, सुरेश राणा को गन्ना विकास मंत्री, अनिल राजभर को होमगार्ड व पिछड़ा कल्याण मंत्री, उपेंद्र तिवारी को परती व भूमि विकास मंत्री दिया गया है। राम नरेश अग्निहोत्री और कमला रानी वरुण को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।इन्हें मिला स्वतंत्र प्रभार, राज्यमंत्री का दर्जा
अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वरूप शुक्ला, विजय कश्यप, डॉ. गिर्राज सिंह धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, निलिमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रमाशंकर सिंह पटेल और अजीत सिंह पाल को राज्यमंत्री बनाया गया है।
बीजेपी ने खेला राजभर पर दाँव
बीजेपी ने अनिल राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाकर राजभर वाला दाँव खेला है। बीजेपी ने जब सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को मंत्री पद से हटाया था तो उसी समय राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार देख रहे अनिल राजभर ही ओमप्रकाश राजभर का विभाग देख रहे थे और अब कैबिनेट मंत्री बना कर ओमप्रकाश राजभर का सारा विभाग सौंपा गया है। अनिल राजभर के पिता रामजीत राजभर सपा व बसपा में भी रह चुके हैं। इसके बाद बीजेपी के टिकट से धानापुर व चिरईगांव से विधायक बने थे उसके बाद उनके बेटे अनिल राजभर बीजेपी के टिकट से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुँचे है।
बीजेपी ने राजभर वोटरों के लिए ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से गठबंधन किया था, लेकिन ओमप्रकाश राजभर के बयानों के चलते बीजेपी से उनका गठबंधन टूट गया था। बीजेपी ने राजभर वोटरों को साधने के लिए अनिल राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया है। बता दें कि जब बीजेपी के साथ ओमप्रकाश राजभर का गठबंधन था तब भी ओमप्रकाश राजभर व अनिल राजभर में एक-दूसरे को पटखनी देने की होड़ मची रहती थी।
अपनी राय बतायें