उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। बीते कुछ दिनों में ऐसे नेताओं के अवैध निर्माणों पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है। इन नेताओं पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा भी है और कार्रवाई के वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं।
बीजेपी छोड़कर सपा में गए नेताओं पर बुलडोजर का ‘एक्शन’
- उत्तर प्रदेश
- |
- 23 Apr, 2022
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के नाम पर क्या योगी आदित्यनाथ सरकार बीजेपी छोड़कर सपा में जाने वाले नेताओं से किसी तरह का बदला ले रही है?

गुरुवार को शाहजहांपुर के प्रशासन ने बीजेपी के पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा की एक इमारत पर बुलडोजर चला दिया। प्रशासन का कहना था कि इमारत में यह निर्माण अवैध रूप से किया गया है।
रोशन लाल वर्मा उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी कैबिनेट से इस्तीफे के बाद तुरंत बीजेपी छोड़ दी थी। हालांकि कुछ दिन पहले रोशन लाल वर्मा ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की थी लेकिन फिर भी उन्हें राहत नहीं मिल सकी।