अपने 5 साल के कार्यकाल में ठाकुरवाद के आरोपों का सामना करते रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक ताजा बयान के कारण घिर गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस सवाल के जवाब में कि, जब आपसे यह कहा जाता है कि आप सिर्फ राजपूतों की राजनीति करते हैं तो क्या आपको दुख होता है, इस पर मुख्यमंत्री ने तपाक से कहा- नहीं मुझे कोई दुख नहीं होता।
सिर्फ राजपूतों की राजनीति करने के आरोपों पर मुझे कोई दुख नहीं: योगी आदित्यनाथ
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Jan, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर लोगों का कहना है कि आखिरकार उन पर लगे ठाकुरवाद के आरोप सही साबित हुए हैं।

योगी ने कहा कि क्षत्रिय जाति में पैदा होना कोई अपराध थोड़े ना है। उन्होंने कहा कि इस देश की यह एक ऐसी जाति है जिसमें भगवान भी जन्म ले चुके हैं और कई बार जन्म ले चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा, “हर व्यक्ति को अपनी जाति पर स्वाभिमान होना चाहिए और मुझे राजपूत होने पर गर्व है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मेरी सरकार ने किसी दूसरी जाति या समुदाय के साथ किसी तरह का भेदभाव किया है।”