उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर शाम को अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री ने गृह, राजस्व, सूचना और नियुक्ति विभागों सहित 34 विभागों को अपने पास ही रखा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ग्रामीण विकास, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर और राष्ट्रीय एकीकरण विभागों का प्रभार दिया गया है।