यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर फिर बयान दिया है। पिछले बयान में योगी ने कहा था कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहा जाएगा तो दिक्कत होगी। मुख्यमंत्री योगी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में सवाल किया कि मस्जिद कैंपस में त्रिशूल क्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष को इस "ऐतिहासिक भूल" को ठीक करने के संकल्प के साथ आगे आना चाहिए। आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे को हल करना चाहती है।
'ज्ञानवापी में त्रिशूल क्यों?' मस्जिद केस में योगी ने मुस्लिमों से पूछा हल!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर अदालत में सुनवाई जारी है। कोर्ट ने अभी कोई अंतिम फैसला नहीं सुनाया है। लेकिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बयान सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि ज्ञानवापी में त्रिशूल क्यों। उन्होंने मुसलमानों से ज्ञानवापी का हल मांगा है।
