पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिन 16 लोकसभा सीटों के लिए पहले और दूसरे चरण में चुनाव होने हैं वहाँ इस बार मुक़ाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। पहले चरण में 19 अप्रैल को पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर में वोट डाले जायेंगे। दूसरा चरण एक सप्ताह बाद 26 अप्रैल को होगा जब अमरोहा, मेरठ, बाग़पत, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोट डाले जायेंगे।