राज्यसभा की 15 सीटों के लिए तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में मतदान हो रहा है। इनके लिए मतदान सुबह 9 बजे से ही शुरु हो चुका है। उत्तर प्रदेश में 10, कर्नाटक में 4 और हिमाचल में एक सीट पर मतदान हो रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि मतदान के दौरान ही यूपी विधानमंडल में सपा के चीफ व्हिप या मुख्य सचेतक और विधायक मनोज कुमार पांडे ने इस्तीफा दे दिया है।