- राज्यसभा चुनाव के बीच खबर आ रही है कि यूपी में समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने एनडीए को वोट दिया है। वहीं हिमाचल से भी क्रॉस वोटिंग की खबर है। हिमाचल प्रदेश में 10 कांग्रेस विधायकों के बीजेपी के पक्ष में पाला बदलने का दावा किया जा रहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
- सपा के चीफ व्हिप रहे मनोज कुमार पांडे ने इस्तीफा देने के बाद खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर कहा है कि, राजनीति में हैं तो आरोप लगेंगे ही। उन्होंने कहा है कि, जिस भगवान रूपी जनता ने हमें चुना है, सिर्फ उसी के बारे में सोचना है।
- राज्यसभा चुनावों को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, है कि,.राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है। जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा। उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए। विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर अखिलेश यादव ने कहा कि, अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे, लेकिन कद्दावर नेता निकले नहीं।
- राज्यसभा की कुल 56 सीटों के लिए 15 राज्यों में चुनाव होना था लेकिन 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बची हुई 15 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इन 15 सीटों पर कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके कारण मुकाबला रोचक हो गया है।
- क्रॉस वोटिंग की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों को लेकर दावे किए जा रहे हैं कि वे भाजपा उम्मीदवार को अपना वोट दे सकते हैं। ये दावे इसलिए भी किए जा रहे हैं कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव में मतदान और अन्य प्रक्रियाओं को समझाने के लिए पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाई थी जिसमें 8 विधायक अनुपस्थित थे।
- माना जा रहा है कि अगर भाजपा के 8वें उम्मीदवार के पक्ष में सपा के विधायक क्रॉस वोटिंग करते हैं तब सपा को अपने तीसरे उम्मीदवार को जीताने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है। सपा के पास उत्तर प्रदेश विधानसभा में 108 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास दो और बसपा के एक विधायक हैं। तीनों उम्मीदवारों को जीताने के लिए सपा को 111 वोटो की जरुरत है। अगर सपा विधायक क्रॉस वोटिंग करते हैं तो सपा में टूट की भी बात कही जाएगी।
- मतदान खत्म होने के बाद शाम 5 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी और रात तक नतीजे घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है।
ये चेहरे हैं राज्यसभा के चुनाव में
- उत्तर प्रदेश में कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें भाजपा की ओर से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, नवीन जैन, अमरपाल मौर्य, तेजपाल सिंह, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ हैं।
- वहीं, समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को चुनाव में उतारा है।
- कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटें हैं, यहां पर पांच उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यहां से अजय माकन, सैयद नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर को चुनावी मैदान में उतारा हैं। भाजपा यहां से नारायण भांडगे को और जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को राज्यसभा का चुनाव लड़वा रही है।
- हिमाचल प्रदेश में 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और दिग्गज वकील अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, भाजपा ने यहां से हर्ष महाजन को उतारा है।
अपनी राय बतायें