राज्यसभा चुनाव के घटनाक्रम ने उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव को इशारा कर दिया है कि अगर उन्होंने अपनी राजनीति के तरीके को ठीक नहीं किया तो लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी कुछ भी हासिल नहीं कर पाएगी। यूपी में हाल के घटनाक्रमों ने साफ कर दिया कि अखिलेश की पार्टी पर अस्तित्व का संकट आ गया है।