पूरब का ऑक्‍सफॉर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को जबरदस्त बवाल हुआ। इस दौरान आगजनी और फायरिंग की घटना हुई। छात्रों की सुरक्षा गार्ड्स के साथ झड़प हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए। छात्रों पर वाहनों में तोड़फोड़ करने, फायरिंग करने और कैंपस के अंदर पत्थरबाजी करने का आरोप लगा है। जबकि छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड्स ने छात्रों को पीटा।