पूरब का ऑक्सफॉर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को जबरदस्त बवाल हुआ। इस दौरान आगजनी और फायरिंग की घटना हुई। छात्रों की सुरक्षा गार्ड्स के साथ झड़प हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए। छात्रों पर वाहनों में तोड़फोड़ करने, फायरिंग करने और कैंपस के अंदर पत्थरबाजी करने का आरोप लगा है। जबकि छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड्स ने छात्रों को पीटा।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय: फायरिंग, आगजनी में कई घायल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 Dec, 2022
कांग्रेस नेता विवेकानंद पाठक को विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया तो उनके समर्थकों और सुरक्षा गार्ड्स के बीच झड़प शुरू हो गई और इसके बाद सुरक्षा गार्ड्स और छात्र आमने-सामने आ गए।

हालात को देखते हुए मंगलवार को विश्वविद्यालय में कक्षाएं नहीं लगेंगी।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक की सुरक्षा गार्ड्स के साथ बहस के बाद शुरू हुआ। विवेकानंद पाठक ने कहा कि उन्हें कैंपस में स्थित बैंक में केवाईसी का काम था, लेकिन यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया और उनके साथ बदतमीजी की।