किसानों के मसलों को लेकर लगातार मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे बीजेपी सांसद वरुण गांधी क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जा सकते हैं। यह चर्चा दिल्ली के सियासी गलियारों में चल रही है। लखीमपुर खीरी की घटना के बाद से वरुण गांधी बीजेपी से ख़ासे नाराज़ हैं और ‘भीख में मिली आज़ादी’ वाला बयान देने के कारण वह सिने अदाकारा कंगना रनौत पर भी हमला बोल चुके हैं।