किसानों के मसलों को लेकर लगातार मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे बीजेपी सांसद वरुण गांधी क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जा सकते हैं। यह चर्चा दिल्ली के सियासी गलियारों में चल रही है। लखीमपुर खीरी की घटना के बाद से वरुण गांधी बीजेपी से ख़ासे नाराज़ हैं और ‘भीख में मिली आज़ादी’ वाला बयान देने के कारण वह सिने अदाकारा कंगना रनौत पर भी हमला बोल चुके हैं।
क्या ममता बनर्जी के साथ जा सकते हैं बीजेपी सांसद वरुण गांधी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 Nov, 2021
लखीमपुर खीरी की घटना के बाद से ही वरुण गांधी बीजेपी और मोदी सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। क्या वे पार्टी भी छोड़ सकते हैं?

ममता बनर्जी इन दिनों टीएमसी का सियासी विस्तार करने में जुटी हैं। बीते कुछ दिनों में उन्होंने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को तोड़ा है तो शायद अब वह वरुण गांधी को अपने पाले में करना चाहती हैं।
कांग्रेस से टीएमसी में आने वाले बड़े नेताओं में सुष्मिता देव, राजेशपति और ललितेशपति त्रिपाठी और लुईजिन्हो फलेरो शामिल हैं।