उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में सड़कों पर जुमे की नमाज़ पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। हालाँकि ख़ास मौक़ों पर इसमें छूट दी जा सकती है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रदेश के डीजीपी ने सभी ज़िलों के पुलिस प्रमुखों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऐसा ही प्रतिबंध अलीगढ़ और मेरठ में भी लगाया गया था। नोएडा के सेक्टर-58 में भी पार्क में जुमे की नमाज़ को लेकर निर्देश जारी किए गए थे। बता दें कि इस धार्मिक रीति-रिवाज के जवाब के तौर पर कुछ हिंदू संगठनों ने भी सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया था। वे आरोप लगाते रहे हैं कि सड़कों पर नमाज़ करने से यातायात प्रभावित होते हैं और लोगों को काफ़ी परेशानियाँ आती हैं।