उत्तर प्रदेश की योगी सरकार क़ानून और मानवाधिकारों की धज्जियाँ उड़ाने के नए आयाम खड़े कर रही है। पिछले वर्ष लखनऊ में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरुद्ध हुए विरोध प्रदर्शन में गिरफ़्तार लोगों की तसवीरों को शहर के चौराहों पर लगवा कर प्रदेश सरकार और ज़िला प्रशासन ने दिखा दिया है कि ‘बदले’ की भावना से काम कैसे किया जाता है।
बदले की भावना से काम करती है यूपी की योगी सरकार?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 8 Mar, 2020

सीएए के ख़िलाफ़ जिस तरह लोगों की तसवीरें शहर में खुले में लगवा दी गई हैं, सवाल उठता है कि क्या उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बदले की भावना से काम कर रही है? यह सवाल इसलिए भी अहम है कि सरकार ने उन लोगों की तसवीरें भी लगवा दी हैं, जिनके ख़िलाफ़ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। इन लोगों की जान को ख़तरा हो सकता है, पर सरकार को कोई फ़र्क नहीं पड़ता है।