पूर्व बीजेपी सांसद स्वामी चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने पूर्व बीजेपी सांसद के ख़िलाफ़ अपहरण और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है। बता दें कि शाहजहाँपुर के स्वामी सुखदेवानंद पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में पढ़ने वाली 23 साल की एक लड़की ने बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। लड़की ने वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद माँगी थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ासा वायरल हो गया है। लड़की जिस कॉलेज में पढ़ती है, उसकी वेबसाइट पर लिखा है कि स्वामी चिन्मयानंद कॉलेज की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हैं। बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।
आरोप लगाने वाली लड़की शनिवार से ही ग़ायब है और उसके पिता ने पुलिस में बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है। हालाँकि चिन्मयानंद के वकील ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि ऐसा उनके मुवक्किल की छवि ख़राब करने के लिए किया गया है। लड़की की उम्र 23 साल बताई गई है। हालाँकि लड़की ने वीडियो में चिन्मयानंद का नाम नहीं लिया है और संन्यासी शब्द का इस्तेमाल किया है।
वीडियो में लड़की कहती है, ‘संत समाज का एक बड़ा नेता जो कई और लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है और मुझे भी जान से मारने की धमकी देता है। मैं योगी जी और मोदी जी से मदद करने की अपील करती हूँ। उसने मेरे परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी है। मैं ही जानती हूँ कि मैं यहाँ कैसे रह रही हूँ, मेरी मदद करें।’लड़की आगे कहती है, ‘यह संन्यासी पुलिस और जिलाधिकारी को अपनी जेब में रखता है और इस बात की धमकी देता है। वह कहता है कोई उसका कुछ नहीं कर सकता लेकिन मेरे पास उसके ख़िलाफ़ सभी सबूत हैं। मैं आप लोगों से अपील करती हूँ कि प्लीज मुझे इंसाफ़ दिलाइये।’ लड़की ने यह वीडियो 24 अगस्त को शाम 4 बजे अपने फ़ेसुबक पेज पर अपलोड किया था। ऐसा लग रहा है कि जब उसने यह वीडियो बनाया है तो वह कार में बैठी हुई है।
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें
रविवार को जब लड़की के पिता ने पुलिस में चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दी और कहा कि उन्होंने बीजेपी नेता से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन उनकी बात नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि उनकी बेटी का अपहरण हो सकता है।
लड़की के पिता ने इस बात का दावा किया कि उनकी बेटी द्वारा पोस्ट किया वीडियो देखने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है कि उस कॉलेज में उनकी बेटी और अन्य लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। लड़की के पिता ने शाहजहाँपुर में पत्रकारों से कहा कि उन्हें बहुत डर लग रहा है और यह सब स्वामी चिन्मयानंद ने किया है।
लड़की के पिता ने कहा, ‘मैंने अपनी बेटी को कई जगह खोजने की कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। वे लोग बहुत ताक़तवर हैं, राज्य और केंद्र में उनकी सरकार है और वे कुछ भी कर सकते हैं।’
लेकिन हैरानी की बात यह है कि चिन्मयानंद के वकील ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद रविवार को पुलिस में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है। वकील ने आरोप लगाया है कि स्वामी चिन्मयानंद से संबंधित एक मोबाइल के वॉट्स ऐप नंबर पर एक मैसेज आया है, जिसमें 5 करोड़ रुपये की रंगदारी माँगी गई है और आश्रम को बदनाम करने की धमकी दी है। लेकिन पुलिस ने चिन्मयानंद के वकील की शिकायत पर तुरंत एफ़आईआर दर्ज कर ली।
चिन्मयानंद के प्रवक्ता ओम सिंह ने कहा कि उन्हें लड़की के आरोपों पर हैरानी हो रही है। सिंह ने कहा, ‘पुलिस मामले की जाँच कर रही है। सभी आरोप पूरी तरह झूठे हैं और स्वामी जी और संस्थान की छवि को बदनाम करने के लिए लगाये गये हैं। वह लड़की कार में बैठी है और पूरी आज़ादी से वीडियो बना रही है। ऐसे में किस तरह उसकी जिंदगी को ख़तरा हो सकता है।’
बता दें कि पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वामी चिन्मयानंद पर से एक रेप केस को वापस लेने की कोशिश की थी लेकिन शाहजहाँपुर की एक अदालत ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया था। यह केस चिन्मयानंद के आश्रम में कई सालों से रह रही एक महिला ने लगाया था। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसे कई सालों तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ बलात्कार किया गया। पुलिस ने इस मामले में 2012 में चार्जशीट दाख़िल की थी लेकिन तीन बार सांसद रहे चिन्मयानंद को पुलिस कभी भी गिरफ़्तार नहीं कर सकी थी।
अपनी राय बतायें