ऐसे समय जब कोरोना की तीसरी लहर आ रही है और रोज़ाना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं, उत्तर प्रदेश सरकार ने नवीं से बारहवीं कक्षाओं के लिए 16 अगस्त से स्कूल खोलने का फ़ैसला किया है।
16 अगस्त से खुलेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Aug, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का एलान किया है, जिसमें सिर्फ नवीं से बाहरवीं के छात्र कक्षा में उपस्थित होंगे।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा है कि स्कूल तो खुलेंगे, लेकिन सिर्फ आधी क्षमता के साथ, यानी आधे बच्चे एक दिन तो बाकी के आधे बच्चे अगले दिन स्कूल जाएंगे।
इसके अलावा सरकार ने 1 सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थान खोलने का भी निर्णय किया है।