खतौली के बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा से अयोग्यता पर मामला अभी साफ नहीं हुआ है। विक्रम सैनी का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया और वाट्सऐप के जरिए विधायकी जाने की सूचना मिली है। लेकिन विधानसभा स्पीकर से कोई सूचना नहीं मिली है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि सैनी की सदस्यता समाप्त होने की कार्रवाई नियमानुसार होगी। विधानसभा स्पीकर सतीश महाना का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे पर लीगल राय मांगी है। जबकि यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि मुजफ्फरनगर के दंगों में सजा होने के बाद विक्रम सैनी की सदस्यता अपने आप खत्म हो गई है। सपा नेता आजम खान की विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के बाद आरएलडी चीफ जयंत चौधरी और केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को खुलकर बयानबाजी की। विक्रम सैनी को अदालत ने 11 अक्टूबर को दंगाई घोषित करते हुए दो साल की सजा सुनाई थी।
'दंगाई' बीजेपी विधायक की विधायकी जाने पर राजनीति
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में खतौली के बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता समाप्त होने के मुद्दे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के बीच बयानबाजी हो रही है, वहीं विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि उन्होंने लीगल राय मांगी है, जबकि यूपी के मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि सजा सुनाए जाने के बाद विक्रम सैनी की विधायकी अपने आप खत्म हो गई है।
