उत्तर प्रदेश की सरकार ने शायद इन दिनों अपनी पुलिस को अंतर-धार्मिक शादियां रुकवाने का काम दिया हुआ है। हत्या, बलात्कार, लूटपाट की ताबड़तोड़ वारदातों से सहमे उत्तर प्रदेश में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहां पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच शादियां हो रही हैं।
यूपी: पुलिस ने रुकवा दी मुसलिम जोड़े की शादी, रात भर थाने में रखा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 11 Dec, 2020
हत्या, बलात्कार, लूटपाट की ताबड़तोड़ वारदातों से सहमे उत्तर प्रदेश में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहां पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच शादियां हो रही हैं।

बीते कई दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं और अब जो ताज़ा मामला कुशीनगर से आया है, उससे पता चलता है कि पुलिस अंधी होकर काम कर रही है। मतलब किसी सूचना को बगैर वैरिफ़ाई किए सरकार का हुक्म तामील करवाने के लिए धावा बोल देना और कमजोर लोगों को टॉर्चर करना।