यूपी की प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अतीक के दो नजदीकी गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि ये लोग विदेश भाग सकते हैं, इसलिए इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। हालांकि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या की जांच एसआईटी कर रही है लेकिन जांच के मुकाबले इन तीनों पर पुलिस अधिकारियों का फोकस ज्यादा है।