यूपी की प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अतीक के दो नजदीकी गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि ये लोग विदेश भाग सकते हैं, इसलिए इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। हालांकि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या की जांच एसआईटी कर रही है लेकिन जांच के मुकाबले इन तीनों पर पुलिस अधिकारियों का फोकस ज्यादा है।
सभी इमीग्रेशन सेंटर को लुकआउट नोटिस भेज दिया गया है और यदि वे देश से बाहर भागने की कोशिश करते हुए पकड़े जाते हैं, तो प्रयागराज पुलिस को संबंधित एजेंसियों से अलर्ट प्राप्त होगा। इमीग्रेशन सेंचर इस देश के उन सभी एयरपोर्ट पर है, जहां से फ्लाइट विदेश जाती है। यात्रियों को विदेश जाने से पहले इमीग्रेशन क्लियर कराना होता है।
इससे पहले 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार ने अतीक के साले अखलाक अहमद को कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग से निलंबित कर दिया था। अखलाक डॉक्टर हैं।
यह कार्रवाई उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने की थी। अखलाक अहमद गैंगस्टर अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का पति है।
अपनी राय बतायें