यूपी सरकार ने शनिवार 24 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी। यह परीक्षा 17-18 फरवरी को हुई थी। राज्य में युवकों ने पेपर लीक के खिलाफ 19 फरवरी से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जब इस मसले को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने 23 फरवरी को उठाया तो सरकार ने शनिवार को यह घोषणा कर दी। सरकार ने कहा कि पेपर लीक के आरोपों की जांच एसटीएफ करेगी।