मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर कहा, ''आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को रद्द करने और अगले छह महीने के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं।'' मुख्यमंत्री ने कहा- "युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना तय है।"
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर अनुचित साधन अपनाने या अपनाने की योजना बनाने के आरोप में पिछले तीन दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस ने 244 लोगों को या तो गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है। राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ये गिरफ्तारियां या हिरासत 15 फरवरी से 18 फरवरी शाम 6 बजे तक की गईं। ये गिरफ्तारियां और हिरासतें जिला पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की इकाइयों द्वारा स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से की गईं।
उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा, "गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है। (परीक्षा में) अनुचित साधन अपनाने में शामिल लोगों और गिरोहों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
युवाओं की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हो गई।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 24, 2024
कल तक सरकार में बैठे लोग पेपर लीक को झुठलाने की कोशिश में बयानबाजी कर रहे थे। जब युवाओं की शक्ति के सामने इनका झूठ नहीं टिका तो आज परीक्षा रद्द कर दी।
यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक होना भाजपा…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक 25 साल के युवा ब्रजेश पाल ने बेरोजगारी से तंग आकर खुदकुशी कर ली। ब्रजेश ने जान देने से पहले अपनी सारी डिग्रियां जला दीं।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2024
उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा-
'क्या फायदा ऐसी डिग्री का, जो एक नौकरी न दिला सकी। हमारी आधी उम्र पढ़ते-पढ़ते निकल गई। इसलिए अब… pic.twitter.com/LLeo4WgOsy
परीक्षाओं के सभी फॉर्म मुफ्त होंः कांग्रेस
हाल ही में यूपी सरकार ने इस मुद्दे पर राज्य विधानसभा में एक विधेयक पेश किया, जिसमें पेपर लीक करने वालों पर एक करोड़ तक जुर्माना और अन्य कड़े उपाय किए गए। लेकिन विपक्ष ने कहा इससे कुछ भी नहीं होने वाला। कांग्रेस ने मांग रखी कि हाल में हुई दोनों पेपर लीक की घटनाओं की CBI जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।एक परीक्षा कैलेंडर जारी हो, जिसमें विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज हों और इसका उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जाए। भर्तियों के साथ आरक्षण में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षक नियुक्त हों। युवाओं का भरोसा बहाल करने के लिए सभी परीक्षाओं के फॉर्म नि:शुल्क किए जाएं। परीक्षा देने के लिए युवाओं को फ्री बस और ट्रेन मुहैया कराई जाए।
- 2017 में दरोगा भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा रद्द।
- 2018 फरवरी में यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की परीक्षा पेपर लीक के बाद रद्द।
- 2018 अगस्त स्वास्थ्य विभाग में प्रमोशन के लिए होने वाली परीक्षा का पेपर लीक।
- 2018 जुलाई यूपी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का पेपर लीक
- 2018 सितंबर नलकूप चालक परीक्षा का पेपर लीक, रद्द।
- 2021 अगस्त अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के तहत PET परीक्षा का पेपर लीक, रद्द।
- 2021 अगस्त बीएड प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक, हालांकि सरकार ने लीक के आरोपों को खारिज कर दिया था।
- 2021 सितंबर में मेडिकल एंट्रेंस की नीट परीक्षा को लेकर यूपी के कुछ शहरों में पेपर लीक के मामले सामने आए लेकिन सरकार ने इसे फर्जी बताया था।
- 2021 नवंबर यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी (टीईटी) का पेपर लीक रद्द।
अपनी राय बतायें