गैंगस्टर अतीक अहमद प्रयागराज लाने के लिए यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से आज मंगलवार शाम को निकलेगी। पिछली बार यूपी पुलिस अतीक को दिन ही दिन में लेकर आई थी। इस बार अतीक का ज्यादा सफर रात में कटेगा। परिवार को तमाम तरह की आशंकाएं हैं। पिछली बार गुजरात से लाए जाने पर परिवार के लोगों ने पुलिस वाहनों का पीछा तक किया था, ताकि अतीक का फर्जी एनकाउंटर पुलिस नहीं कर सके।