जितना अजीबोगरीब तर्क 'लव जिहाद' का है, उतनी ही अजीबोगरीब कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस की लगती है। युवक और युवती के अंतरधार्मिक शादी करने के मामले में पूरे परिवार और रिश्तेदारों तक की गिरफ़्तारी के मामले आ रहे हैं। क्या इसकी कल्पना की जा सकती है कि लड़की-लड़के ने शादी की और उस परिवार के 14 लोगों को जेल भेज दिया जाए? और कारण सिर्फ़ इतना हो कि युवक और युवती को पुलिस ढूँढ नहीं पा रही हो!
'लव जिहाद' में पूरे परिवार और रिश्तेदारों को जेल क्यों भेजा?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 24 Dec, 2020
उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले में अंतरधार्मिक शादी यानी लव जिहाद के मामले में पुलिस ने मुसलिम युवक के परिवार व रिश्तेदारों के 14 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है।

दरअसल, इस मामले में इसलिए ऐसी कार्रवाई हो रही है कि यह 'लव जिहाद' के दायरे में आता है। 'लव जिहाद' यानी योगी सरकार का ग़ैरक़ानूनी धर्मांतरण क़ानून।