यूपी निकाय चुनाव में शहरी क्षेत्रों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। इसने राज्य के सभी 17 नगर निगमों में मेयर पद के चुनाव जीत लिए हैं। हालाँकि, इस मामले में चुनाव आयोग से आधिकारिक तौर पर आँकड़ा जारी नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सपा, बसपा जैसे दलों का प्रदर्शन ठीक रहा है।
यूपी निकाय चुनाव: मेयर पदों पर बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 13 May, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन यूपी निकाय चुनाव में शहरों में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। जानिए, कैसा रहा परिणाम।

नगर निकाय चुनाव की मतगणना में बीजेपी ने जहां अयोध्या में महापौर सीट अपने पास बरकरार रखी, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में भी फिर से पार्टी के उम्मीदवार को मतदाताओं ने महापौर चुना। इस जीत पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह विराट विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को दिखाती है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी यूपी की इस जीत की तारीफ़ की है।