प्रयागराज की एक एमपी/एमएलए अदालत ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और दो अन्य को 2006 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह वकील उमेश पाल के अपहरण का दोषी ठहराया है। अदालत ने इन लोगों को आजन्म कारावास की सजा सुनाई है। उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अतीक मुख्य आरोपी है।
यूपी: गैंगस्टर अतीक अहमद को 2006 के केस में उम्रकैद
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
पूर्व विधायक और जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद को इलाहाबाद की एक अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बसपा विधायक राजूपाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल का 2006 में अपहरण हुआ था। यह सजा उसी केस में सुनाई गई है। हालांकि इसी साल फरवरी में उमेश पाल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमेश की हत्या में भी अतीक ही मुख्य आरोपी है।
