प्रयागराज की एक एमपी/एमएलए अदालत ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और दो अन्य को 2006 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह वकील उमेश पाल के अपहरण का दोषी ठहराया है। अदालत ने इन लोगों को आजन्म कारावास की सजा सुनाई है। उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अतीक मुख्य आरोपी है।