यूपी में करारी हार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तरह तरह की बैठकें कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने आला अफसरों की बैठक बुलाई थी और सभी प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने शनिवार को यूपी कैबिनेट यानी अपने पूरे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। लेकिन इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक) गायब थे।
यूपीः क्या योगी की गिनती शुरू... बैठक में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई लेकिन इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नहीं पहुंचे। इसे लेकर लखनऊ में अफवाहों का बाजार गर्म है। अभी चार दिनों पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन अमित शाह ने उसे ठुकरा दिया। उसी समय योगी को लेकर अफवाहें चली थीं कि योगी को भी देर-सवेर जाना पड़ेगा।
