एक रिटायर्ड सिविल सेवक के बंगले में कथित चोरी को लेकर विवाद सामने आने के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने अपने खिलाफ लगाए गए "झूठे आरोपों" की निंदा की और "कड़ा और निर्णायक कदम उठाने" की चेतावनी दी। उन्होंने मामले में कानूनी कार्रवाई” की धमकी भी दी।