एक रिटायर्ड सिविल सेवक के बंगले में कथित चोरी को लेकर विवाद सामने आने के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने अपने खिलाफ लगाए गए "झूठे आरोपों" की निंदा की और "कड़ा और निर्णायक कदम उठाने" की चेतावनी दी। उन्होंने मामले में कानूनी कार्रवाई” की धमकी भी दी।
यूपीः चोरी नहीं हुई है न...फिर यूपी सीएम के सलाहकार अवस्थी इतने गुस्से में क्यों
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तराखंड में एक कोठी में चोरी हो गई। बताते हैं 65 करोड़ कैश चोरी हो गया। इस पर मीडिया और सोशल मीडिया में तमाम खबरें आईं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने एक्स पर पत्रकारों को धमकाते हुए लिखा कि उन्हें बदनाम नहीं किया जाए। उनके घर ऐसा कुछ नहीं हुआ है। तो जब अवस्थी के घर चोरी ही नहीं हुई तो इसमें इतना नाराज होने की जरूरत क्यों पड़ी। भाजपा यूपी में उत्तराखंड से लेकर यूपी तक रामराज्य होने की बात कहती है। रामराज्य में चोरी, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद कहां होता है। जानिएः
