यूपी में जीएसटी छापों के विरोध में उतरे व्यापारियों को मनाने में यूपी सरकार और बीजेपी जुट गई है। आगरा, वाराणसी, अलीगढ़ समेत कई शहरों में व्यापारियों ने बाजार बंद कर रखे हैं। हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल मंगलवार को ही छापों पर 72 घंटों की रोक लगाई थी। जिसका जोरशोर से प्रचार भी किया गया। लेकिन व्यापारी खुश नहीं हुए।
जीएसटी छापों पर हंगामा, यूपी सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में कई दिनों से जीएसटी छापे मारे जा रहे हैं। कई शहरों में व्यापारियों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिनों के लिए छापे रोकने को कहा। लेकिन कारोबारी संगठन नाराज हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज बुधवार को टैक्स अफसरों को चेतावनी दी और छापे रोकने को कहा। ये है पूरा घटनाक्रमः
