उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में कोरोना के हॉट स्पॉट को पूरी तरह सील कर दिया है। यह प्रतिबंध बुधवार रात से लागू होगा और 15 अप्रैल तक जारी रहेगा। इन जिलों में गौतमबुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, वाराणसी, महाराजगंज, सीतापुर, बस्ती, सहारनपुर, सीतापुर, आगरा, कानपुर आदि जिले शामिल हैं। इस दौरान लोगों को ज़रूरी चीजें उपलब्ध कराने के लिये सरकार व्यवस्था करेगी।