सड़कों पर घूमते, खेती चरते आवारा गौवंश से हलकान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब इनके मालिकों पर नकेल कसेगी। एक तरफ जहाँ किसान इन आवारा गौवंशों को पकड़कर बीजेपी नेताओं, विधायकों के घरों, सरकारी भवनों में क़ैद कर रहे हैं, वहीं सरकार के मंत्री इनको पनाह देने वालों को पैसों का ऑफ़र कर रहे हैं।
यूपी में गौवंश को आवारा छोड़ने वालों पर बरपेगा सरकारी कहर
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Jan, 2019

बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में आवारा जानवरों से परेशान किसानों ने उन्हें सरकारी भवनों में क़ैद कर दिया है। अब योगी सरकार इनके मालिकों पर नकेल कसने जा रही है।
पशुपालन मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने आवारा पशुओं से परेशान अलीगढ़ के किसानों से कहा है कि वे 5 बीघा ज़मीन में 200 आवारा गाय रखें, सरकार इसके लिए 6000 रुपये रोज देगी। दूसरी ओर मैनपुरी में गुरुवार को सरकारी स्कूल में बंद आवारा गायों को मुक्त कराने पहुँचे पुलिस बल पर किसानों ने हमला कर दिया। इसी हफ़्ते हापुड़ में किसानों ने आवारा गौवंश को बीजेपी विधायक के घर में बंद कर दिया था।