सड़कों पर घूमते, खेती चरते आवारा गौवंश से हलकान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब इनके मालिकों पर नकेल कसेगी। एक तरफ जहाँ किसान इन आवारा गौवंशों को पकड़कर बीजेपी नेताओं, विधायकों के घरों, सरकारी भवनों में क़ैद कर रहे हैं, वहीं सरकार के मंत्री इनको पनाह देने वालों को पैसों का ऑफ़र कर रहे हैं।