उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर के मामले में एक और ऐसा फ़ैसला लिया है जो तूल पकड़ सकता है। जुबैर के खिलाफ दर्ज छह मामलों की जांच के लिए दो सदस्यीय विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया गया है। छह मामलों में से दो मामले हाथरस जिले में जबकि एक-एक मामला सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाज़ियाबाद और मुजफ्फरनगर में दर्ज है।