उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर के मामले में एक और ऐसा फ़ैसला लिया है जो तूल पकड़ सकता है। जुबैर के खिलाफ दर्ज छह मामलों की जांच के लिए दो सदस्यीय विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया गया है। छह मामलों में से दो मामले हाथरस जिले में जबकि एक-एक मामला सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाज़ियाबाद और मुजफ्फरनगर में दर्ज है।
ऑल्ट न्यूज़ के ज़ुबैर के ख़िलाफ़ यूपी सरकार ने बनाई SIT
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Jul, 2022
ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर के ख़िलाफ़ मामले क्या इतने बड़े हैं कि आईपीएस अधिकारियों की विशेष जाँच दल यानी एसआईटी गठित की जाए? नूपुर शर्मा, महंत बजरंग मुनि मामले में भी कुछ ऐसा हुआ क्या?

इस पर फिर से विवाद होने की इसलिए संभावना है कि जब ज़ुबैर की पहली बार गिरफ़्तारी हुई थी तब भी पुलिस पर सवाल उठे थे। ज़ुबैर को सबसे पहली बार दिल्ली पुलिस ने धारा 153 यानी दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने और 295ए यानी धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।