श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे मंगलवार देर रात को मुल्क छोड़कर भाग गए। वह परिवार के साथ मालदीव पहुंच गए हैं। उनके भाई और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने भी श्रीलंका छोड़ दिया है और वह अमेरिका चले गए हैं।
श्रीलंका: गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भागे, मालदीव पहुंचे
- दुनिया
- |
- |
- 13 Jul, 2022
श्रीलंका में लगातार बढ़ती मुश्किलों के बीच गोटाबाया राजपक्षे को आखिरकार देश छोड़ना ही पड़ा।

गोटाबाया राजपक्षे के साथ उनका परिवार और स्टाफ के तीन लोग भी मालदीव की राजधानी माले पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने संसद के स्पीकर और प्रधानमंत्री को अपना संदेश भेजा कि वह बुधवार को इस्तीफ़ा दे देंगे। श्रीलंका के नियमों के मुताबिक, राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा देश के चीफ जस्टिस को भेजना होता है और इसकी एक कॉपी प्रधानमंत्री और संसद के स्पीकर को भी भेजी जाती है।
राजपक्षे ने कहा था कि वह बुधवार को इस्तीफ़ा दे देंगे। न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक, गोटाबाया के परिवार और उनके साथ गए सभी लोगों के पासपोर्ट पर स्टांप लगा हुआ था और वे लोग एयरफोर्स की स्पेशल फ्लाइट से मालदीव के लिए निकल गए।