पांच चुनावी राज्यों में सबसे अहम उत्तर प्रदेश को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल प्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी की बात कह रहे हैं। कुछ एग्जिट पोल में तो बीजेपी को तीन सौ के आसपास या उससे ज्यादा सीटें मिलने की बात कही गई है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव इससे इत्तेफाक नहीं रखते।
एग्जिट पोल किए दरकिनार, अखिलेश बोले- सपा गठबंधन बनाएगा सरकार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 8 Mar, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव एग्जिट पोल से इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दल उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बनाएंगे।

अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दल उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बनाएंगे। पार्टी की ओर से अपने नेताओं और उम्मीदवारों को मतगणना के दौरान मतदान केंद्रों के बारे में जरूरी सावधानियों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने भी इन एग्जिट पोल को पूरी तरह नकार दिया और कहा कि समाजवादी पार्टी का गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें लेकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ता मतों की गिनती पर पूरी तरह ध्यान रखें।