हिंदुस्तान की सियासत की तसवीर तय करने वाले सूबे उत्तर प्रदेश की चुनावी लड़ाई अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन जिलों में गोरखपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं।