हिंदुस्तान की सियासत की तसवीर तय करने वाले सूबे उत्तर प्रदेश की चुनावी लड़ाई अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन जिलों में गोरखपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं।
यूपी चुनाव: छठे चरण में बीजेपी को जीत दिला पाएंगे योगी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 28 Feb, 2022
योगी आदित्यनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने से क्या बीजेपी को गोरखपुर जिले और आसपास की सीटों पर कोई फायदा मिलेगा?

ये हैं चुनावी दिग्गज
इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पत्थरदेवा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र त्रिवेदी इटवा, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बांसी, राज्य मंत्री श्री राम चौहान गोरखपुर खजनी और जयप्रकाश निषाद रुद्रपुर से चुनाव मैदान में हैं।
इसके अलावा गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से सपा के उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी, अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट से सपा उम्मीदवार राकेश पांडे भी बड़े चुनावी चेहरों में से एक हैं।