आर्थिक रूप से दुर्बल यानी ईडब्लूएस कोटे से प्रदेश सरकार के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पाने वाले यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई ने खासी छीछालेदर के बाद बुधवार को इस्तीफा दे दिया। राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ में नौकरी कर रहे मंत्री के भाई ने ईडब्लूएस का कोटा लगाकर राजकीय सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी हासिल की थी। मंत्री के भाई अरुण द्विवेदी की पत्नी भी उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं। इतना ही नहीं, सगे छोटे भाई मंत्री जी के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं और अच्छी खासी हैसियत व खेती बाड़ी भी रखते हैं।
ईडब्लूएस कोटे से नौकरी पाए यूपी के मंत्री के भाई ने दिया इस्तीफा
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 26 May, 2021

आर्थिक रूप से दुर्बल यानी ईडब्लूएस कोटे से प्रदेश सरकार के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पाने वाले यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई ने खासी छीछालेदर के बाद बुधवार को इस्तीफा दे दिया।
संघ के क़रीबी और खुद की ईमानदार छवि पेश करते रहने वाले बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई को ईडब्लूएस कोटे से नौकरी मिलने के बाद बवाल मचा हुआ था। राजभवन से लेकर प्रदेश सरकार में लोगों ने इसको लेकर शिकायती पत्र भेजा था। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसको लेकर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति से जवाब तलब किया था। हालाँकि इस सबके बाद भी मंत्री भाई की नौकरी का बचाव करते रहे और इसे सही ठहराते रहे।