उत्तर प्रदेश में कोरोना से उपजे हाहाकार, लाशों से पटी नदियों और अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन के लिए हुई चीत्कार का नजारा दुनिया भर में देखा सुना गया। महामारी से व्याकुल प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास विपक्ष से ज्यादा खुद सत्तापक्ष के लोग गिड़गिड़ाए और इनमें सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी से लेकर राज्य व केंद्र के मंत्री तक हैं।