उत्तर प्रदेश के बहराइच में शौचालय की सीट चोरी करने के आरोप में एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, उसका चेहरा काला कर दिया गया और उसका सिर मुंडवा दिया गया। यह घटना पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उसके बाद इसे एनडीटीवी और इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट किया।
यूपीः कथित चोरी में दलित का चेहरा काला किया, बीजेपी नेता आरोपी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
दलितों के खिलाफ सवर्णों की मानसिकता अभी तक नहीं बदली है। यूपी के बहराइच में एक दलित दैनिक वेतनभोगी को कथित चोरी के आरोप में सिर मुंडा कर, चेहरे पर कालिख लगाकर बाजार में घुमाया गया। लोगों ने उसके वीडियो भी बनाए। पुलिस ने बीजेपी के स्थानीय नेता और उसके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नेता फरार है।
