गांधी परिवार के खिलाफ केंद्र सरकार का गुस्सा धीरे-धीरे सामने आ रहा है। एनडीटीवी की रविवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट (आरजीसीटी), गांधी परिवार से जुड़े एनजीओ के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस को रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि कथित अनियमितताओं पर इसे रद्द किया गया है। दरअसल, इसी लाइसेंस के तहत ही किसी संस्था को विदेश से चंदा या डोनेशन मिलता है।
गांधी परिवार फिर निशाने पर, आरजीएफ का लाइसेंस रद्द
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्र सरकार एक बार फिर से गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है। सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया है। फाउंडेशन को विदेशों से प्राप्त चंदे की जांच का मामला सीबीआई को सौंपा जाने वाला है। केंद्र गांधी परिवार पर केंद्रीय एजेंसियों के जरिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। जानिए पूरी बातः
