समाजवादी पार्टी ने यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को सातवीं सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी। वो 6 सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। जबकि मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है। जब होगी वो भी सपा के खाते में जाएगी, क्योंकि यह सीट सपा के पास शुरू से रही है। लेकिन सपा ने गुरुवार को अपने सातवें प्रत्याशी की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हो गई है। हालांकि कांग्रेस की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन यह बात चौंकाने वाली है कि सपा ही उपचुनाव को लेकर सारे फैसले ले रही है।