loader

यूपी उपचुनावः क्या कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर मान जाएगी, सपा 7 नाम घोषित कर चुकी

समाजवादी पार्टी ने यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को सातवीं सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी। वो 6 सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। जबकि मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है। जब होगी वो भी सपा के खाते में जाएगी, क्योंकि यह सीट सपा के पास शुरू से रही है। लेकिन सपा ने गुरुवार को अपने सातवें प्रत्याशी की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हो गई है। हालांकि कांग्रेस की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन यह बात चौंकाने वाली है कि सपा ही उपचुनाव को लेकर सारे फैसले ले रही है। 

पीटीआई के मुताबिक सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को कहा, "कांग्रेस के साथ हमारा समझौता अंतिम है। 10 सीटों में से कांग्रेस दो खैर (अलीगढ़) और गाजियाबाद पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी पर सपा चुनाव लड़ेगी।"

ताजा ख़बरें

कांग्रेस ने कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन सूत्रों का कहना है कि असहमत है। प्रदेश कांग्रेस के नेता इशारों में बातें कह रहे हैं। प्रदेश के नेता पांच सीटों पर दावा जताते रहे हैं। लेकिन हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने के कारण कांग्रेस ऐसे मुद्दों पर अब कम बोल रही है। क्योंकि सपा ने हरियाणा के अहिरवाल क्षेत्र में सिर्फ दो सीटें मांगी थीं लेकिन हरियाणा में चुनाव का नेतृत्व कर रहे भूपिंदर सिंह हुड्डा ने किसी भी सहयोगी पार्टी को कोई सीट नहीं दी, जिसमें सपा और आम आदमी पार्टी प्रमुख है।

सपा ने पहले ही मुजफ्फरनगर की मीरापुर सहित सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जहां से उसने सुंबुल राणा को मैदान में उतारा है। मीरापुर की घोषणा गुरुवार को की गई। कांग्रेस यह सीट मांग रही थी। लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें खैर और गाजियाबाद देने को तैयार हैं।

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद, सपा ने यूपी उपचुनावों में सीट बंटवारे के उसके अनुरोध को ठुकरा दिया था। बाद में जब महाराष्ट्र में सपा को दो सीटें मिलती दिखाई दीं तो उसने भी कांग्रेस को दो सीटों की पेशकश कर दी। बता दें कि मध्य प्रदेश की तरह, दोनों पार्टियां हरियाणा में सीटों को लेकर सहमति बनाने में नाकाम रहीं। सपा हरियाणा के यादव बेल्ट में मात्र दो सीटें मांग रही थी, जहां उसके व्यापक रूप से सफल होने की उम्मीद थी। कांग्रेस के प्रदेश नेताओं ने अपने अपने राज्यों में पार्टी का गणित बिगाड़ दिया। मध्य प्रदेश में जहां कमलनाथ जिद पर अड़े रहे, वहीं हरियाणा में हुड्डा ने भी यही कहा।

उत्तर प्रदेश से और खबरें

लोकसभा चुनाव में कुछ विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद यूपी की नौ विधानसभा सीटें खाली हो गईं। सीसामऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराने पर अयोग्य ठहराए जाने के कारण उपचुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर को छोड़कर बाकी नौ सीटों पर चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

सपा ने मीरापुर से गुरुवार को जिस सातवें प्रत्याशी की घोषणा की है, सुम्बुल राणा पूर्व बसपा सांसद कादिर राणा की बहू हैं। कादिर अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। सुम्बुल राणा के पति शाह मोहम्मद राणा हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें