यूपी में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। तीनों उपचुनाव में बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। बीएसपी और कांग्रेस इन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही हैं। इनके नतीजे भी 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
यूपी उपचुनावः सपा-रालोद-बीजेपी की साख, राजनीति दांव पर
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 Dec, 2022
यूपी में सोमवार को लोकसभा की एक और विधानसभा के लिए दो सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस लड़ाई से सरकार बनने-बिगड़ने वाली नहीं है लेकिन इस उपचुनाव में हार-जीत कई नेताओं पर मनोवैज्ञानिक असर डालेगी। बीजेपी अगर तीनों उपचुनाव हारती है तो उस पर जनता का अंकुश बढ़ता हुआ लगेगा। इसलिए यह चुनाव दूसरे नजरिए से खास हैः
