क्या दिल्ली प्रोटेस्ट के नाम पर अब लोगों को देश भर में कहीं किसी को भी पीट दिया जाएगा? क्या ऐसा होना किसी सभ्य समाज के लिए ठीक है? दरअसल, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो मुसलिम युवकों के पीटे जाने का जो एक मामला सामने आया है उसमें पीड़ित यही कहते सुने जा सकते हैं। उनका आरोप है कि उनको दिल्ली में प्रदर्शन की प्रतिक्रिया के तौर पर पीटा गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में पीड़ितों को कहते सुना जा सकता है कि वह भाई-भाई कहकर ख़ुद को छोड़ने के लिए पीटने वाले लोगों से गिड़गिड़ा रहा है। घटना दो मार्च की बतायी जा रही है।