उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मतदान के दौरान कई जगहों से हिंसा और झड़प होने की ख़बरें सामने आई हैं। अमरोहा में बीजेपी और एसपी के कार्यकर्ता भिड़े हैं तो मुजफ़्फ़रनगर में भी बीजेपी और विपक्षी दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। हमीरपुर में दो गुटों में झड़प हुई है।
यूपी: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मतदान के दौरान कई जगह हिंसा, झड़प
- उत्तर प्रदेश
- |
- 10 Jul, 2021
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मतदान के दौरान कई जगहों से हिंसा और झड़प होने की ख़बरें सामने आई हैं।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में दबंगई, मारपीट और एक महिला के साथ हुई बदसलूकी के कारण योगी सरकार पहले से ही विपक्षी दलों के निशाने पर है। इस बीच, 353 उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब 476 सीटों पर मतदान होगा और इसके लिए 1,710 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान सुबह 11 से 3 बजे तक चलेगा और इसके बाद मतगणना होगी।