लंबे वक़्त तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब इस प्लेटफ़ॉर्म की अहमियत को समझ रहा है। इसलिए, ट्विटर के बाद उसने कू ऐप को भी ज्वाइन कर लिया है। ट्विटर की सरकार के साथ चल रही खटपट के बीच संघ का कू ऐप पर आना चर्चा का विषय तो है ही क्योंकि इन दोनों ऐप को एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। इसके अलावा फ़ेसबुक पर भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अच्छी मौजूदगी है।
सोशल मीडिया की अहमियत समझ रहा संघ, कू एप पर भी आया
- देश
- |
- 10 Jul, 2021
लंबे वक़्त तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब इस प्लेटफ़ॉर्म की अहमियत को समझ रहा है।

यह भी माना जा रहा है कि संघ ख़ुद को तेज़ी से बदल रहा है और वह अपने विस्तार के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा ले रहा है। संघ ने जुलाई, 2019 में ट्विटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और तब संघ प्रमुख और बाक़ी पदाधिकारियों के हैंडल इस प्लेटफ़ॉर्म पर बनाए गए थे।
कू एप के बारे में कहा जाता है कि इसमें बीजेपी और दक्षिणपंथी विचारधारा का समर्थन करने वालों का दबदबा है। कू का कहना है कि बीते दिनों में बड़ी संख्या में राजनेताओं, खिलाड़ियों और मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों ने उसके प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी आमद दर्ज़ कराई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इस प्लेटफ़ॉर्म पर @RSSOrg नाम के हैंडल से आया है।