loader

सोशल मीडिया की अहमियत समझ रहा संघ, कू एप पर भी आया 

लंबे वक़्त तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब इस प्लेटफ़ॉर्म की अहमियत को समझ रहा है। इसलिए, ट्विटर के बाद उसने कू ऐप को भी ज्वाइन कर लिया है। ट्विटर की सरकार के साथ चल रही खटपट के बीच संघ का कू ऐप पर आना चर्चा का विषय तो है ही क्योंकि इन दोनों ऐप को एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। इसके अलावा फ़ेसबुक पर भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अच्छी मौजूदगी है। 

यह भी माना जा रहा है कि संघ ख़ुद को तेज़ी से बदल रहा है और वह अपने विस्तार के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा ले रहा है। संघ ने जुलाई, 2019 में ट्विटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और तब संघ प्रमुख और बाक़ी पदाधिकारियों के हैंडल इस प्लेटफ़ॉर्म पर बनाए गए थे। 

कू एप के बारे में कहा जाता है कि इसमें बीजेपी और दक्षिणपंथी विचारधारा का समर्थन करने वालों का दबदबा है। कू का कहना है कि बीते दिनों में बड़ी संख्या में राजनेताओं, खिलाड़ियों और मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों ने उसके प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी आमद दर्ज़ कराई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इस प्लेटफ़ॉर्म पर @RSSOrg नाम के हैंडल से आया है। 

ताज़ा ख़बरें

ख़ुद को बदल रहा संघ 

संघ की स्थापना 1925 में हुई थी और यह 2016 से ही ख़ुद को आधुनिक बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसके तहत संघ ने स्थापना के बाद से चली आ रही अपनी ख़ाकी नेकर को बदल कर इसकी जगह पैंट को लागू कर दिया था। यह इस सोच के साथ किया गया था कि पैंट की वजह से युवा संघ की ओर आकर्षित होंगे।

यह बात भी चर्चा में है कि संघ अपनी छवि को उदार बनाने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में संघ प्रमुख भागवत ने कहा है कि लिंचिंग में शामिल लोग हिंदुत्व के विरोधी हैं और जो ये कहें कि मुसलमान इस देश में नहीं रह सकते, वे हिंदू नहीं हो सकते।

Rashtriya Swayamsevak Sangh Joins Koo App  - Satya Hindi

ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच चल रहे झगड़े के दौरान इस साल फरवरी में कू ऐप लोगों के सामने आया था। तब कहा गया था कि यह ट्विटर का भारतीय विकल्प है और देखा जाए तो यह ट्विटर की तरह ही माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट है। ट्विटर की तरह लोगों को इस एप पर फॉलो किया जा सकता है और पोस्ट के साथ फ़ोटो या वीडियो को भी डाला जा सकता है। 

ट्विटर की तरह कू ऐप में भी '@' लगाकर आप लोगों को टैग कर सकते हैं। इसका ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने पिछले साल बनाया था।

सोशल मीडिया की अहमियत

सोशल मीडिया नेताओं के लिए आम जनता और कार्यकर्ताओं तक अपनी बात पहुंचाने का बेहद ताक़तवर माध्यम बन चुका है। उसी तरह आम आदमी के लिए अपनी बात सरकार या लोगों तक पहुंचाने में भी इसका अहम रोल है। इसकी अहमियत को देखते हुए ही सरकार और राजनीतिक दल सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी मौजूदगी को बढ़ा रहे हैं। 

देश से और ख़बरें

ब्लू टिक को लेकर विवाद 

बीते महीने तब विवाद हुआ था, जब ट्विटर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल, सर कार्यवाह सुरेश जोशी के ब्लू टिक को हटा दिया गया था लेकिन कुछ घंटों बाद इसे बहाल कर दिया गया था। 

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी अकाउंट से भी ब्लू टिक को हटा दिया था। लेकिन थोड़ी ही देर में जब इस पर हंगामा हुआ और मीडिया व सोशल मीडिया में इसे लेकर चर्चा तेज़ हुई तो ट्विटर ने इसे बहाल कर दिया था। 

यह बताया गया था कि नायडू और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेताओं के अकाउंट छह महीने से ज़्यादा वक़्त से निष्क्रिय थे और इस वजह से ब्लू टिक को हटा लिया गया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें