लंबे वक़्त तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब इस प्लेटफ़ॉर्म की अहमियत को समझ रहा है। इसलिए, ट्विटर के बाद उसने कू ऐप को भी ज्वाइन कर लिया है। ट्विटर की सरकार के साथ चल रही खटपट के बीच संघ का कू ऐप पर आना चर्चा का विषय तो है ही क्योंकि इन दोनों ऐप को एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। इसके अलावा फ़ेसबुक पर भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अच्छी मौजूदगी है।