क्या बीजेपी एक बार फिर गाय को चुनावी मुद्दा बनाएगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में इस मुद्दे पर हिन्दुओं की भावनाओं को उभार कर उन्हें वोटों में तब्दील करने की कोशिश करेगी? अयोध्या के बाद काशी-मथुरा का मुद्दा तो बीजेपी के लोग उठा ही रहे हैं, इसमें गाय भी जोड़ देने से हिन्दुत्व का एजेंडा पूरा हो जाएगा।