लीक से हट कर राजनीति करने वाली और कई तरह की परंपराओं को तोड़ने वाली बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में एक और राजनीतिक परंपरा तोड़ने की तैयारी कर ली है। इसने विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर नितिन अग्रवाल का समर्थन करने का निर्णय किया है जिन्होंने कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा है।
वैश्यों को लुभाने के लिए नितिन अग्रवाल को यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष बनवाएगी बीजेपी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Oct, 2021
समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए समर्थन देने का एलान कर बीजेपी बनिया समुदाय को आकर्षित कर रही है?

उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को बुलाया गया है ताकि उपाध्यक्ष का चुनाव हो सके। यह चुनाव ऐसे समय हो रहा है जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कुछ महीने बाद ही होने वाला है, यानी सदन का सत्र ख़त्म होने को है।